देवबंद : प्रदेश के तमाम मदरसों की जांच के फैसले पर बोले देवबंदी आलिम ‘इसमें हर्ज क्या है’ वीडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -

देवबन्दी : प्रदेश सरकार द्वारा मदरसो को आधुनिक मदरसा योजना के तहत प्रदेश के सभी मदरसों की जांच के फैसले पर देवबंदी आलिम मुफ्ती अशद कासमी ने कहा की जिन मदरसों को सरकार फंड दे रही है और ऐसे मदरसे जो ऐड ले रहे हैं और जमीनी सतह पर काम नहीं कर रहे हैं।

वीडियो में देखिये आलिम मुफ़्ती अशद कासमी को-

बहुत से मदरसों की यह भी रिपोर्ट सुनने को मिली है कि वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है जमीन पर उनका कोई वजूद नहीं है योगी सरकार को कुछ लोगों ने ऐसे मदरसों की शिकायत भी की है जिसको देखते हुए योगी सरकार ने ऐसे मदरसों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं जिनको सरकारी ऐड मिल रही है उन्होंने कहा की साफ बात है सरकार जिनकी पढ़ाई वह इमारत के ऊपर खर्च कर रही है तो सरकार उनकी जांच भी कर सकती है उनसे हिसाब भी ले सकती है इसमें कोई एतराज की बात नहीं है ना ही कोई नुकसान की बात है क्योंकि सरकार अगर लगातार खर्च कर रही है अगर वह लोग काम नहीं कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है सरकार उन पर एक्शन ले। एक्शन लेने में हर्ज क्या है ?

Related Articles

हिन्दी English