यूपी : सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को हम सभी हैं संकल्पित : प्रवीण कुमार अग्रवाल

कैम्प कार्यालय (मेला नियंत्रण कक्ष) का रीबन काटकर किया गया शुभारंभ..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा दशहरा दुर्गापूजा मेले को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शाहगंज पुलिस चैकी के निकट बनाये गये कैम्प कार्यालय (मेला नियन्त्रण कक्ष) का शुभारम्भ गौरव शुक्ला,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कर कमलों द्वारा रीबन काट कर किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने को हम सभी संकल्पित हैं,इस मौके पर विपिन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी (सदर) प्रशान्त सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, ओम प्रकाश बजरंगी अध्यक्ष केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति व विभिन्न संगठनों के अमर बहादुर सिंह,सरदार बलदेव सिंह,मो0 इलियास, आशीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल सहित पालिका के सभासदगण, अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति रही।आपको बताते चलें इस कैम्प कार्यालय/मेला नियन्त्रण कक्ष को पालिका द्वारा सन् 2008 से निरन्तर लगाया जाता रहा है, जिसमें गत वर्षों की भाॅति पालिका के सफाई,पेयजल,मार्ग प्रकाश, निर्माण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी मेला समाप्ति तक लगायी गयी है, जिसके अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम पर सभी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी समय से उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करायेेंगे। इससे मेले के सकुशल संचालन एवं आम जनमानस को होने वाली किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण करने की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

हिन्दी English