गाजियाबाद से आयी महिला बही त्रिवेणी घाट पर, जल पुलिस कर्मियों ने बचाई जान

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर गाजियाबाद निवासी स्नान करते समय बढ़ी जल पुलिस कर्मियों ने बचाई जान.  पूजा पत्नी अभिषेक उम्र 26 वर्ष निवासी गली नंबर 3 थाना गोविंद नगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश* उक्त महिला को त्रिवेणी घाट पर स्नान करते टाइम पैर फिसलने के कारण जो काफी दूर लगभग 200 मी गंगा जी में बह गई थी जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा गंगा जी में बहने से बचाया गया अपने परिवार के साथ सदस्यों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे दोपहर 1:00 बजे की घटना है.

ALSO READ:  ऋषिकेश : चौरासी कुटिया का पुनर्विकास किए जाने की योजना पर समयबद्ध ढंग से काम करने के निर्देश

जल पुलिस कर्मियों में ये टीम रही –

(1) हेड कांस्टेबल हरीश गुसाईं

(2)हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी

(3)गोताखोर विनोद सेमवाल

Related Articles

हिन्दी English