त्रिवेणी घाट पर बालिका को बहने से बचाया जल पुलिस कर्मियों ने

- जल पुलिस कर्मियों ने बचाई जान बालिका की, बहने लगी थी गंगा नदी में
- त्रिवेणी घाट की घटना, सहारनपुर निवासी है बालिका, उपचार के दौरान आया होश
ऋषिकेश :शुक्रवार शाम त्रिवेणी घाट पर बालिका बहने लगी गंगा नदी में. जल पुलिस कर्मी कूदे नदी में बचाई जान बालिका की. शुक्रवार शाम के वक्त घाट पर काफी भीड़ थी. गणपति विसर्जन और पर्यटकों की. अचानक एक बालिका बहने लगी गंगा नदी में. बालिका का नाम अंचल पाल पुत्री सोनू और माता का नाम नेहा, निवासी चन्दन कॉलोनी सहारनपुर हाल पता -सलेमपुर बाहदराबाद, हरिद्वार. यह बालिका शाम को लगभग 5:00 बजे त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में डूब रही थी. जिसे जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा बचाकर बेहोशी की हालत में तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था बाद में अस्पताल में होश आ गया था.
जल पुलिस कर्मी जो रेस्क्यू में मौजूद रहे उनके नाम हैं-
(1) HC हरीश गुसाईं
(12) HC नवीन उनियाल
(3) CT. सत्यवीर सिंह बिष्ट
(4) लांसनायक नीरज देवली