ऋषिकेश में 20 फूटी साईं मंदिर के निकट पानी की मोटर चोरी

- कालोनीवासियों ने पुलिस गश्त की मांग दोहराई
ऋषिकेश : निवासी कीर्ति सिंह जुरवान के घर की बाउंड्रीवाल कूद कर घर के कोर्ट यार्ड में दाखिल होकर मोटर चोरी कर ले गए। कीर्ति सिंह जुरवान ने बताया मोटर की कीमत दस हजार के करीब थी।आसपास की सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।पड़ोसी ने बताया कि करीब 3:30 बजे मोटर साइकिल की आवाज सुनी थी। पुलिस छानबीन करेगी तो कुछ पता चल पाएगा। कोतवाली रायवाला को सूचित कर दिया गया है।



