ऋषिकेश : चेतावनी रेखा के पार कर गया गंगा नदी का जलस्तर, जल पुलिस अलर्ट



ऋषिकेश : चेतावनी रेखा के पार कर गया गंगा नदी का जलस्तर, जल पुलिस अलर्ट मोड पर है. आम जन को नदी के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है. खतरे की वजह से. बाढ़ की चेतावनी लगातार लाउड स्पीकर में माध्यम से दी जा रही है. एहतियाती उपाय किया जा रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा. जल पुलिस के अनुसार, अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में, रुद्रप्रयाग संगम पर 12.15 बजे 2800-3000 क्यूमेक्स का डिस्चार्ज दर्ज किया गया है। अनुमान है कि बाढ़ का यही स्तर 01.15 बजे तक श्रीनगर बांध को पार कर सकता है। यह जानकारी आपकी जागरूकता और श्रीनगर बांध के निचले इलाकों में समय पर संचार के लिए प्रदान की गई है। घाट पर जल पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल हरीश गुंसाई, हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी और गोताखोर विनोद गुंसाई हैं 24 घंटे मौजूद. फिलहाल गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के 20 सेंटीमीटर ऊपर रहा है.
त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर11-08-24
10:00 AM —339.65मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर
