जिला पंचायत सदस्य चिलेड़ी उत्तम सिंह असवाल द्वारा ढाई सौस्कूली बच्चों को गरम स्वेटर वितरित की गई

Ad
ख़बर शेयर करें -
देवप्रयाग : आज जिला पंचायत सदस्य चिलेड़ी उत्तम सिंह असवाल द्वारा ढाई सौस्कूली बच्चों को गरम स्वेटर वितरित की गई।जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि आज अपनी जिला पंचायत क्षेत्र चिलेड़ी के पांच इंटर कॉलेज एवं दो हाई स्कूल के ढाई सौ से अधिक बच्चों को बी जी फाऊंडेशन ऋषिकेश के सौजन्य से गरम स्वेटर वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी उपस्थित रहे। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि आज पहाड़ों में लगातार पलायन जारी है गांव में गरीब पृष्ठभूमि परिवार के बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर वितरित करने के लिए बी जी फाउंडेशन का धन्यवाद एवं जिला पंचायत सदस्य चिलेड़ी उत्तम सिंह असवाल द्वारा क्षेत्र में लगातार जो सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है।
मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में बड़ियारगढ़ में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराया था लेकिन भाजपा सरकार और क्षेत्रीय विधायक ने अभी तक उसे शुरू नहीं किया यह बहुत ही चिंताजनक एवं निराशाजनक है। जबकि स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय खुलवाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल द्वारा लोस्तू घंटाकर्ण धाम से मुख्यमंत्री आवास देहरादून तक पैदल यात्रा भी की गई। आज भाजपा सरकार को आम जनमानस से कोई लेना-देना नहीं है। उनका मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार और जाति धर्म की राजनीति मात्र रह गया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में लोस्तू बड़ियारगढ़ क्षेत्र के लिए हॉस्पिटल की बिल्डिंग के लिए वित्तीय स्वीकृति भी कराई गई थी लेकिन बिल्डिंग अभी तक नहीं बनी। इस क्षेत्र की जितनी भी नहरे हैं वह सिर्फ उनके कार्यकाल में बनी उसके बाद आज तक किसी भी नहर पर कोई काम नहीं हुआ जिससे पूरी सिंचित खेती बंजर पड़ गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल आर्य ने कार्यक्रम के आयोजक उत्तम सिंह असवाल की सराहना करते हुए कहा कि वह लगातार पूरे क्षेत्र में जन समस्याओं को देखते हुए उनके निराकरण के लिए काम कर रहे हैं जो की बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर यश गोयल, अरुण राठौर, कुंदन रावत, मोर सिंह पुंडीर, रजनीश भंडारी महावीर भंडारी, जयवीर बिष्ट, बबली भंडारी, कैलाशपति मैठाणी, डॉ शिव प्रसाद गैरोला, रविंद्र असवाल, प्रवीण बर्तवाल, दीपक नेगी, भरत पुंडीर, सोहन सिंह असवाल, आनंद लाल, आशा लाल, विनोद एवं इंदिरा देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English