तपोवन में होटल अंतलिया की दीवार गिरी, स्कूल का किचन ध्वस्त बड़ा हादसा टला, देखिये वायरल वीडियो
बड़ा सवाल आखिर किसके कहने पर किसके शह पर इतनी बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो ये ?
CCTV फुटेज जो वायरल हो रहा है—
मुनि की रेती। तपोवन में अंटालिया होटल की दीवार गिरने से ही एक स्कूल का किचन और डायनिंग एरिया दस्त हो गया।घटना आज सुबह की है। जैसे ही दीवार के लिए वहां हड़कंप मच गया इलाके में। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।स्कूल रामना सेवा समिति चलाती है।जो एक NGO है।
रामना सेवा समिति की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है और बताया गया है कि होटल अंटालिया की दीवार आज सुबह स्कूल के किचन और डायनिंग एरिया में गिरी और जिसकी वजह से वहां काफी नुकसान हुआ है। स्कूल में 230 बच्चे पढ़ते हैं ।गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई ।लेकिन तहरीर में बताया गया है होटल अंतलिया अवैध तरीके से एक फ्लोर का निर्माण कर रहा है और अक्सर अतिक्रमण करता रहता है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।स्कूल प्रबंधन की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है। दीवार गिरने से आज बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
=================================
दी गई तहरीर में बताया गया है कि आज 03/02/2024 को लगभग सुबह 6:56 पर होटल अंत लिया जो की गंगा जी से 200 मीटर के दायरे में आता है। जिसकी बिल्डिंग अवैध निर्माण के अंतर्गत आती है । अवैध बिल्डिंग की सातवीं मंजिल की अवैध दीवार हमारे विद्यालय के प्रांगण में गिर गई। जिसके कारण हमको आज दिनांक 3/2/ 2024 को विद्यालय बंद करना पड़ा ।जिसमें विद्यालय परिसर के बच्चे बाल बाल बचे।क्योंकि उस समय बच्चों के नाश्ते का समय था। कुछ बच्चे और स्टाफ रसोई के अंदर थे। परंतु जिसके कारण हमारे विद्यालय की रसोई और डायनिंग एरिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । इस संबंध में हम पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं ।परंतु होटल अंटालिया का अवैध निर्माण लगातार चल रहा है। इसलिए महोदय भविष्य में उक्त अवैध निर्माण ऐसे ही चलता रहा उस दौरान यदि कुछ दुर्घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? विद्यालय में करीब 230 बच्चे अध्यनरत हैं। आपसे अनुरोध है कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए आप इस संबंध में उचित कार्रवाई तुरंत करने का कष्ट करें और आपसे निवेदन है कि एक एफआईआर दर्ज करने की कृपा करें ।आपकी अति कृपा होगी।