इलैक्शन मैस्कॉट ‘‘पौड़ी की बौडी’’ तैयार कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों (स्वीप) के तहत विभिन्न कार्यक्रय आयोजित किये जा रहे हैं।       जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा मतदाताओं को जागरूक करके उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु इलैक्शन मैस्कॉट ‘‘पौड़ी की बौडी’’ तैयार कर उसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता संदेश व एनीमेटेड वीडियो तैयार कर जनपद के विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश बाइक रेंटल वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव की घोषणा हुई, 16 सिंतबर को मतदान

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में इलैक्शन मैस्कॉट के रूप में ‘‘पौड़ी की बौडी’’ (ताई या गांव की बुजुर्ग महिला) का प्रतिरूप तैयार किया गया है। जैसा कि पहाडों के गांवों में गांव की कोई बुजुर्ग महिला जो गांव के सभी लोगों को ब्यवहारिक व सामाजिक ज्ञान देकर उनका पथ प्रदर्शित करती हैं तथा गांव के सामाजिक कार्यो व सरोकारों से जुडे़ मुद्दों से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित करती हैं।    जनपद पौड़ी की इलैक्शन मैस्कॉट ‘‘पौड़ी की बौडी’’ के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन के दौरान विभिन्न विषयों, मुद्दों तथा निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं व अपडेट की जानकारी देने के लिए इस मैस्कॉट के माध्यम से स्थानीय गढ़वाली भाषा में क्रियेटिव पोस्टर, मीम्स और एनीमेटेड वीडियो तैयार कर प्रसारित किये जा रहे हैं। जिन्हें मतदाताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English