कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे अंकुरण परिवार के सदस्य
सुल्तानपुर: खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज,सुल्तानपुर द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन का आयोजन दिखौली ग्राम सभा में संपन्न हुआ।तीसरे दिन की शुरुआत दोनों शिविरों में योगाभ्यास, प्राणायाम और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। पूर्वाह्न सत्र में बैजापुर ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ. डॉ शहनवाज आलम के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने बैजापुर गांव के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का उद्देश्य मतदान के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना है।अपराह्न सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकुरण फाउंडेशन के सत्यम और सदस्यगणों ने रक्तादान का महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा चार्टेड अकाउंटेंट मनमोहित सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन किया और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया,कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारियों के कुशल निर्देशन में किया गया। दिनभर की गतिविधियों के उपरांत सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने एक साथ भोजन ग्रहण कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में दिन का समापन किया। इस अवसर पर ग्राम सभा बैजापुर के प्रधान रामकलप एवं कार्यक्रमाधिकारी डॉ शाहनवाज आलम, डॉ दीपा सिंह, डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि, डॉ भोलानाथ,डॉ देवेंद्र नाथ मिश्र एवं स्वयंसेविक और स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रहे।