मेरी छवि को खराब करने के लिए तरह तरह के प्रोपेगंडा कर रहे हैं : वीरेंद्र रावत


हरिद्वार : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र व हरिद्वार से कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र रावत ने कहा है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है और वह उनकी छवि को खराब करने के लिए तरह तरह के प्रोपेगंडा कर रहे हैं।
उन्होंने आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कथित रुप से उनकी व एक महिला की आडियो को लेकर एक पत्रकार से कहा कि यह विरोधियों की साज़िश है, जिसे आधुनिक एआइ टूल जैसी तकनीक से अंजान दिया गया है और इसके खिलाफ वह साइबर एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।वीरेंद्र रावत ने कहा उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव हरिद्वार से दमदार तरीके से लड़ा, इससे कुछ लोगों की चिंता बढ़ गई है लेकिन वह ऐसी साजिशों से विचलित नहीं होंगे।उल्लेखनीय है कि आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला व पुरुष का परस्पर अंतरंग वार्तालाप भी है। महिला शख्स को ‘पालटिक्ल पर्सनेलिटी’ और ‘वीरेंद्र रावत’ नाम से संबोधित कर रही है।इस आडियो से विपक्ष और खुद कांग्रेस की राजनीति भी गर्माई हुई है।