ऋषिकेश: खदरी के विनोद जुगलान अब इस फ़िल्म में दिखेंगे, देखिये हवा में साइकिल चलाते हुए दृश्य


ऋषिकेश: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद और खदरी खड़क मांफ के रहने वाले अब विनोद जुगलान राज्य में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करते नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केदार खण्ड और मानस खण्ड गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊँ मण्डल के साहसिक पर्यटन पर आधारित शीघ्र ही एक लघुफिल्म प्रसारित की जाएगी।जिसका उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़कर प्रति पलायन (रिवर्स माइग्रेशन) के प्रति जागरूक करना है।लघुफिल्म को पौड़ी गढ़वाल एवं हल्द्वानी और नैनीताल में शूट किया जा रहा है।फिल्मांकन में उन स्थानीय युवाओं और उनके साहसिक पर्यटन से जुड़े क्रिया कलापों को दर्शाया गया है।
जो अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए कार्यरत थे।लेकिन वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं।इस लघु फ़िल्म में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विनोद जुगलान पहाड़ी घाटी में स्काई साइकिलिंग करते नजर आएंगे।फ़िल्म का यह दृश्य इस बात का सबूत पेश करेगा कि अगर दृढ़ संकल्प हो तो साहसिक पर्यटन के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है।उन्होंने बताया कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सौ पच्चीस मीटर गहरी दो घाटियों के बीच हवा में झूलती दो रस्सियों पर साइकलिंग कर घाटी को पार किया।उनका कहना है कि युवा स्टंट मैन के बजाय रॉक मैन बनें।इससे स्वरोजगार और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा। लघु फ़िल्म में यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के धनीराम कपरूवान,आनन्द सिंह गुसाईं और लखनऊ के शारुख खान ने भी भूमिका निभाई है।