ग्राम प्रधान ने प्रतीत नगर में CM धामी से की डिग्री कॉलेज की माँग

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून/रायवाला:  ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रतीतनगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान जुगलान ने ग्रामीण क्षेत्र रायवाला, प्रतीतनगर में डिग्री कॉलेज की स्थापना को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि स्थानीय निवासी लंबे समय से इस सुविधा की मांग करते आ रहे हैं। कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सभा प्रतीतनगर–रायवाला क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाता है तो यहाँ के विकास के लिए कुंभ मेला मद से बजट आवंटित हो सकेगा, जिससे स्थानीय जनसुविधाओं का विस्तार होगा।
ग्राम प्रधान ने प्रतीतनगर मिनी स्टेडियम के समग्र विकास की मांग भी रखी। इसमें खेल मैदान का समतलीकरण, स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था, रात्रिकालीन गतिविधियों हेतु हाई मास्ट लाइटों की स्थापना, खिलाड़ियों के लिए शौचालय, चेंजिंग रूम एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ शामिल हैं। इसके अलावा बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण की आवश्यकता बताया।उन्होंने आगामी जिला एवं राज्य स्तरीय खेल महोत्सव की कुछ प्रतियोगिताएँ प्रतीतनगर स्टेडियम में आयोजित कराने का अनुरोध करते हुए संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।मुख्यमंत्री धामी ने सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रस्तावित समस्याओं तथा मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

हिन्दी English