सहारनपुर : गांव गदरहेड़ी का विवादित सीसी सड़क मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार, जानिए मामला

सहारनपुर पानी की निकासी 200 मीटर दूरी पर स्थित तालाब में कराए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -
बेहट : गांव गदरहेड़ी में जिला पंचायत द्वारा निर्मित विवादित सीसी सड़क का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। कि सीसी सड़क के गलत निर्माण से जल निकासी बंद हो गई है और अब इस जल निकासी को खोलने के लिए अवैध नाले का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में गांव गदरहेड़ी के फूलचंद, मुकेश, राहुल सिंह, नरेश कुमार, सुरेशपाल, राज सिंह, ओमपाल सिंह, मुकेश, मोहित, अनुप सिंह, प्रदीप, सोमपाल सिंह आदि का कहना है कि प्रस्ताव के अनुसार सीसी सड़क का निर्माण गांव के तालाब खसरा नंबर 186 से शमशाद के खेत तक कराया जाना था। लेकिन आरोप है कि, हल्का लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत के अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने मिलकर आबादी क्षेत्र में रहतु पंडित के घर से सुबे सिंह के घर तक करा दिया है। अवैध तरीके से  बनाई गई सड़क का ढलान खसरा नंबर 186 से विपरीत दिशा में कर दिया गया, जिससे जल निकासी बंद हो गई और घरों से निकलने वाला गंदा पानी गांव की गलियों में भर गया है। जब इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई तो आरोपियों ने जेसीबी से अवैध तरीके से कच्चा नाला खुदवा दिया। इस नाले से 1200 मीटर दूर स्थित तालाब में पानी की निकासी कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि जिस तालाब खसरा नंबर 186 में पानी की निकासी होनी चाहिए उसकी दूरी मात्र 200 मीटर है।
ऐसे में 1200 मीटर दूर पानी की निकासी कराने में सरकार का अधिक धन खर्च होगा। इससे सरकार को आर्थिक क्षति तो होगी ही, साथ ही यह अवैध नाला जिन किसानों की उपजाऊ भूमि से सटाकर खोदा जा रहा है उससे उनकी फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या का निस्तारण  200 मीटर दूर खसरा नंबर 186 में स्थित तालाब तक नाला निर्माण कर किया जा सकता है।

Related Articles

हिन्दी English