विकास नगर :विशेष समुदाय प्रकरण मामले में शिवसेना द्वारा किया गया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

विकासनगर : शुक्रवार को विकास नगर में शिवसेना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। पिछले कई दिनों से विकास नगर में चल रहे विशेष समुदाय के प्रकरणों को देखते हुए शिवसेना द्वारा विकास नगर में प्रदर्शन किया गया । रैली को बालासाहेब ठाकरे की शैली से संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल द्वारा कहा गया की हिंदुओं को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. उत्तराखंड उत्तराखंडियों का था और रहेगा ।

ALSO READ:  १ करोड़ दिए PNB ने उत्तरकाशी में आई आपदा के लिए, CM को सौंपा चेक

कुछ लोगों गलतफहमी के शिकार हैं उन्हें पता होना चाहिए उत्तराखंडियों को देखकर तो हवाएं और नदियां रुख बदल लेती हैं. फिर किसी की क्या मजाल कि उत्तराखंड के लोगों का बाल भी बांका कर सके। शिवसेना विकास नगर की जनता के साथ हैं और रहेगी। भीषण वर्षा के बीच हरबर्टपुर में शिवसैनिकों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया. हालाँकि उस समय भीषण वर्षा भी हो रही थीं इसी बीच हरबर्टपुर थाने में SDM ,CO विकासनगर से विस्तृत चर्चा हुई. पुलिस प्रशासन से सहयोग व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई. SDM , CO विकासनगर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विकास नगर में प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल, प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ), अखिल शर्मा, जिला अध्यक्ष देहरादून वासु गुप्ता, शाखा प्रमुख जमनीपुर मनीष शर्मा, शाखा प्रमुख सबावाला भारत कुमार एवं समस्त शिवसैनिकों उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English