(VIDEO) UK : मोतीचूर रेंज में झुंड से बिछुड़ा शिशु हाथी, नहीं कर पा रहा हाइवे पार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वायरल हो रहा है विडियो सोशल मीडिया पर, किसी राहगीर ने बनाया विडियो 
  • शिशु हाथी बीते दो दिन से हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के किनारे खड़ा देखा जा रहा है
  • वन विभाग की नजर है हाथी पर, गश्त जारी…विडियो देखिये नीचे —-
रायवाला :  राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क मोतीचूर रेंज में फ्लाईओवर के पास एक शिशु हाथी बीते दो दिन से हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के किनारे खड़ा देखा जा रहा है। संभवत वह अपने झुंड से बिछुड़ गया है और हाईवे पार कर दूसरी तरफ जाना चाहता है, मगर अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से सड़क पार नहीं कर पा रहा है।
शिशु हाथी जिस जगह पर खड़ा है वहां से मोतीचूर रेंज कार्यालय और खांडगांव व डांडा चौकी चंद कदम दूरी पर है। मगर वन कर्मीयों को यह हाथी का शिशु नजर नहीं आ रहा है। वहीं हाइवे से आते-जाते कई लोग रुककर हाथी को काफी नजदीक से देख रहे हैं और उसकी फोटो वीडियो बना रहे हैं।मंगलवार शाम को भी हाथी हाइवे किनारे खड़ा था। सूचना पर राजाजी की रेस्क्यू टीम ने उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया। राजाजी टाइगर रिजर्व की वन्य जीव प्रतिपालक सरिता भट्ट ने बताया कि जानकारी मिलते ही मोतीचूर रेंज स्टाफ ने शिशु हाथी को सुरक्षित हाथियों के झुंड तक पहुँचा दिया है। संभवतः वह झुण्ड से मिल गया है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर झुंड शिशु के आस पास ही रहता है।
ALSO READ:  रायवाला मंडल में किसान चौपाल में पहुंचे सांसद व पूर्व CM त्रिवेन्द्र और पूर्व मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं

Related Articles

हिन्दी English