व्हील चेयर पर बंजी जम्पिंग…शिवपुरी में दिखा अद्भुत साहस युवक का, VIDEO वायरल
- शिवपुरी में हुई बंजी जम्पिंग, युवक ने 117 मीटर उचाई से छलांग लगाईं जिसे बंजी जम्पिंग कहते हैं
- युवक का नाम अभय प्रिय डोगरा है, जालंधर कर रहने वाला है युवक
- हिमालयन बंजी जम्पिंग कम्पनी ने करवाई यह जम्प, बना रिकॉर्ड
- बताया जा रहा है यह भारत में इस तरह का पहला हम है
- लोग मान रहे हैं युवक की हिम्मत हो रही है तारीफ
ऋषिकेश : #व्हील #चेयर पर एक युवक #बंजी #जन्म्पिंग करने पहुंचे गया. आम इंसान जो स्वस्थ हैं उसकी हालत खराब हो जाती है बंजी जम्पिंग करने में. ऐसे में व्हील चेयर पर एक युवा बंजी जंपिंग करने पहुँच गया और उसने की. युवक का नाम है अभय. आपको बता दें, बंजी जम्पिंग बेहद जोखिम भरा खेल हैं. लगभग ११७ [117] मीटर की उंचाई से नीचे जम्प करना अपने आप में काफी #हिम्मत, #जोश चाहिए होती है. #ऋषिकेश के पास #शिवपुरी है वहां का यह विडियो जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. हालंकि हिमालयन जम्पिंग क्रू ने पूरे उपकरण के साथ युवक को जम्पिंग कराई. लेकिन सोशल मीडिया पर जो भी देख रहा है. वह कह रहा अहै, हिम्मत की दाद देनी होगी ऐसे युवक की. लेकिन यह जरुरी है उपकरण, पूरी तैयारी के साथ ऐसा जोखिम उठाना चहिये. ऐसे में शारीरिक तौर पर अक्षम ब्यक्ति इस तरह का साहस करता है तो कहीं न कहीं उस ब्यक्ति की इच्छा शक्ति कितनी मजबूत होगी आप अंदाजा लगा सकते हैं. यह जम्प #हिमालयन #बंजी #जंपिंग ने करवाया था. मैनेजर शरद अरोड़ा का कहना है इस तरह के जम्प कराते रहते हैं. हमारे पास एक्सपर्ट हैं. हमारी टीम ट्रेंड हैं. अभय हमारे पास लगभग 15 दिन पहले आये थे. अभय ने कहा मैं जम्प करना चाहता हूँ. जम्प करने के बाद वे खुस थे. उन्होंने कहा फिर से वे आना चाहेंगे जम्पिंग करने करने के लिए. उनके साथ उनका परिवार भी आया हुआ था. उनका जम्प अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.