(VIDEO) भालू का नशे में गिरते हुए विडियो वायरल, उत्तराखंड के इस इलाके का बताया जा रहा है, जानें

https://youtube.com/shorts/7tsrPwR-zLY?si=uLnozmnu2IMsuwyN
बागेश्वर : दो जनपदों के दुर्गम इलाके पिथौरागढ़ – बागेश्वर सीमा के पास पहाड़ के एक ग्रामीण क्षेत्र से भालू के अजीब व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में भालू खेतों में झूमता और इधर-उधर गिरता दिखाई दे रहा है।ग्रामीणों का दावा है कि भालू ने खेत में उगे कुछ पौधे खा लिए, जिसके बाद उसका व्यवहार असामान्य हो गया।वीडियो कथित तौर पर बागेश्वर- पिथौरागढ़ जनपदों की पहाड़ी सीमा इलाके(रामगंगा घाटी) का बताया जा रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू खेतों में घूमता हुआ अचानक लड़खड़ाने लगता है. मानो उसे किसी तरह का नशा हो गया हो। आपको बता दें, वन्य जीव कोई भी हो उसकी रक्षा करनी चाहिए. वन्य जीव हैं तो जीवन है. इसलिए हर किसी को यह समझने की जरूरत है वन्य जीव को नुक्सान नहीं पहुंचाएं बल्कि उन्हें वनों में रहने दिया जाए.



