(Video) उत्तरकाशी में आपदा को देखते हुए भाजपा नेता कर्नल (से.)अजय कोठियाल को CM धामी ने दी अहम जिम्मेदारी, सुनिए क्या कहा कर्नल ने

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • NIM के प्रिंसिपल रह चुके हैं कोठियाल 
  • श्री केदारनाथ पुनर्निमाण अहम भूमिका निभा चुके हैं
  • बेहत मेह्नती और ईमानदार ब्यक्ति माने जाते हैं कर्नल कोठियाल
  • सरकार ने सही समय पर सही ब्यक्ति को टास्क देकर अपनी भूमिका को रखा है
देहरादून :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अहम जिम्मेदारी है कर्नल (से) अजय  कोठियाल को. मुख्यमंत्री ने सही ब्यक्ति को सही जिम्मेदारी दी है. अजय कोठियाल को २०१३ में आई केदारनाथ पुनर्निमाण में एक्टिव काम किया था. प्रभावी काम किया था. कोठियाल ने कहा,  चार लोगों को ले कर जा रहा हूँ  अपने साथ.  बाकी वहां जा कर देखूंगा, प्लान करूँगा.  सरकार को रिपोर्ट करूँगा. कर्नल कोठियाल बहुत मेहनती और निपुण हैं अपने काम में. ऐसे ब्यक्ति को जो रहने वाला खुद उत्तराखंड का है. वह अच्छी तरह जनता  है. साथ ही  कर्नल कोठियाल एक शानदार अधिकारी जाने जाते थे. कोठियाल ने मुख्ख्य्मंत्री से मिलने के बाद कहा,  “धराली, हरसिल, उत्तरकाशी दैवीय आपदा…आज शाम हमारे यशस्वी युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हमको अपने ऑफिस में Post Disaster Restoration में अपना यानी CM साहब का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी।यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।आपका मुझ पर किया भरोसा मेरा हौसला बढ़ाता है।दिल से आभार।”

Related Articles

हिन्दी English