(VIDEO) हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम घाट पर देखिये कैसे बचाया SDRF ने बरेली के युवक को

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वर : कांवड़ मेला 2025 के अंतर्गत SDRF उत्तराखंड की तैनात वाटर रेस्क्यू टीम द्वारा एक साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया गया।प्रेम नगर आश्रम घाट पर ड्यूटी के दौरान SDRF की डीप डाइविंग टीम ने घाट पर एक श्रद्धालु को गंगा में डूबते हुए देखा। SDRF के रेस्क्यूर कॉन्स्टेबल नवीन कुमार एवं कॉन्स्टेबल सागर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए गहरे पानी में उतरकर युवक तक पहुँच बनाई।डूबते युवक की पहचान सागर पुत्र  संजय, उम्र 20 वर्ष, निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। SDRF जवानों द्वारा साहसपूर्वक रेस्क्यू कर युवक को SDRF की रेस्क्यू बोट तक सुरक्षित पहुँचाया गया।इस त्वरित और सफल रेस्क्यू से एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया गया, जिसकी सराहना स्थानीय जनमानस और प्रशासन द्वारा की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English