(Video) हाथी को वन विभाग ने खदेड़ा जंगल की तरफ, चक जोगीवाला में


- चकजोगीवाला में हाथी का उत्पात, खूब छकाया वन कर्मियों को
- हाथी की आमद से ग्रामीण खौफ में, वन विभाग की गश्त बढाने की मांग
ऋषिकेश : चकजोगीवाला में शनिवार को एक हाथी ने दिनभर उत्पात मचाया। हाथी मशरूम फैक्ट्री रोड तक आ पहुंचा, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया।यह क्षेत्र बड़कोट जंगल सीमा से सटा हुआ है, जहां अक्सर जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा और परेशानी का सामना करना पड़ता है।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोहर सिंह असवाल ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
