(VIDEO) ऋषिकेश में वन भूमि पर अतिक्रमण मामला, नागरिकों की क़ानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है कांग्रेस : गणेश गोदियाल

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के हर संघर्ष में खड़े हैं और किसी भी परिवार के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे-जयेंद्र रमोला

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

  • बापूग्राम, शिवाजीनगर, बीस बीघा, अमितग्राम के नागरिकों की क़ानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार कांग्रेस ; गणेश गोदियाल
  • किसी भी हद तक जाना होगा जायेंगे, हम अप साथ देंगे :गणेश गोदियाल 
  • यह सिस्टम की लायी हुई आपदा है, लीगल सेल के संपर्क में हूँ जो भी मदद होगी, करेंगे लोगों के लिए :गणेश गोदियाल 
  • सरकार  विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाये और ऋषिकेश सहित प्रदेश के सभी वन भूमि पर वर्षों से क़ाबिज़ लोगों को भूमि का अधिकार दे-गणेश गोदियाल 
ऋषिकेश : सोमवार को  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अमित ग्राम व बीस बीघा क्षेत्र में अलग अलग सैकड़ों पीड़ित परिवारों के साथ बैठक कर उनको उनकी लड़ाई में हर स्तर मदद का आश्वासन दिया.  बैठक से पूर्व क्षेत्रीय पार्षद सत्य कपरूवान व पार्षद सचबीर भंडारी ने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी ।प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह एक सरकार स्तर और क़ानूनी प्रक्रिया की लड़ाई परन्तु सरकार ने यहां पीड़ित परिवारों को उनके हाल पर छोड़ दिया. परन्तु कांग्रेस मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के लिये हर स्तर पर तैयार है। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर आम जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी ।
गोदियाल ने कहा कि सरकार अगर पीड़ित परिवारों की सच्ची हितैषी है तो विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाये और ऋषिकेश सहित प्रदेश के सभी वन भूमि पर वर्षों से क़ाबिज़ लोगों को भूमि का अधिकार दे हम वादा करते हैं कांग्रेस के सभी विधायक एक सहमति से समर्थन देंगे ।कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के हर संघर्ष में खड़े हैं और किसी भी परिवार के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे ।पार्षद अभिनव मलिक व पार्षद सुरेन्द्र नेगी ने कहा कि आज क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। वर्षों से यहां रह रहे नागरिकों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है। हमने कल वन मंत्री से भी मिले पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला अब पीड़ित परिवारों की आवाज को कांग्रेस विधायक सदन में उठाये ताकि लोगों को राहत मिल सके ।पीड़ित परिवारों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का समर्थन करने पर आभार व्यक्त किया ।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, राजपाल खरोला, मनोज गुसाँई, ललित मोहन मिश्रा, ऋषि सिंघल, प्रदीप जैन सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे ।
ALSO READ:  मुंबई : उत्तराखंड में विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत हॉस्पिटल में भर्ती

Related Articles

हिन्दी English