केदारनाथ उपचुनाव में जीत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री के काम पर लगाईं जनता ने मुहर :अनिता ममगाईं

- जीत के जश्न के लिए कोई स्थान नहीं होता जहाँ चाहो जश्न मना सकते हैं पार्टी की जीत का : अनिता ममगाईं
- केदारनाथ उप चुनाव में जीत हासिल करने के बाद निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने मनाया श्रीनगर में जश्न, पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची हैं
ऋषिकेश : केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत हासिल की है. उन्हूने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को शिकस्त दी है. ऋषिकेश की निवर्तमान महापौर और भाजपा की बरिष्ठ नेता अनिता ममगाईं ने भी श्रीनगर में जीत का जश्न मनाया है.वे अपने भांजे सुजीत गैरोला की शादी में शिरकत करने गयी हुई हैं. वहीँ उन्हूने जैसे ही जीत दर्ज करने की सूचना मिली उन्होंने वहीँ महिलाओं के साथ जीत का जश्न मनाया. सभी महिलायें उत्तराखंड की पारम्परिक परिधान में मौजूद थी…भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए फिर मिस्ठान वितरण किया. उन्हूने कहा जीत का जश्न कहीं भी किसी भी वक्त मना सकते हैं. एक महिला भी हैं मुझे इसकी बहुत ख़ुशी है. बोली, भाजपा संगठन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह जीत दर्ज हुई है. केदारनाथ घाटी की जनता का आभार प्रकट करती हैं जिन्हूने अपना आशीर्वाद दिया. बाबा केदार ने एक बार फिर से भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा केदार धाम में जिस प्रकार काम करवा रहे हैं, सजाने का काम किया उस काम को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उसको आगे बढ़ा रहे हैं. केदार घाटी की जनता ने उस पर अपनी मुहर लगाईं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में प्रचंड जीत, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी शानदार प्रदर्शन झारखण्ड में भी शनदार प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर की.इस अवसर पर गुड्डी गैरोला (महिला मोर्चा मंडल महामंत्री), सुलोचना रावत (महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष), सुनीता गैरोला (जिला कार्यकारिणी सदस्य) व स्थानीय लोग मौजूद रहे.