दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी साक्षी संग पहुंचे ऋषिकेश, नाचे खूब पहाड़ी गाने पर…Video देखिये

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे उत्तराखंड. इस दौरान उन्हूने अपनी पत्नी साक्षी संग खूब नाच गाना किया. ऋषिकेश के पास एक होटल में वे ठहरे थे. इस पार्टी में मौजूद पारस ने बताया वे यहाँ पर दो दिन रहे. उनका यह निजी कार्यक्रम था. बड़ा अच्छा लगा उनसे मिलकर.इस दौरान उन्हूने बेडू पाको बारा मासा….. पर ख़ूब डांस किया. साक्षी धोनी ने भी एन्जॉय किया. वे निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. 29 और 30 नवंबर की पार्टी थी.  ब्यासी के पास एक होटल में. दो दिन रुकने के बाद वे वापस 1 दिसम्बर को वापस चले गए. होटल ने इस दौरान काफी सुरक्षा और सीक्रेसी  बरती हुई थी. किसी को कानो कान खबर नहीं होने दी धोनी के आने की. २०२३ में धोनी अपने पैत्रक गाँव आये थे  उत्तराखंड में   अल्मोड़ा जिले के ल्वाली. उस समय साक्षी भी उनके साथ थी. ग्रामीणों ने  उनको  खूब प्यार दिया. इस दौरान उन्हूने अपने गाँव के मंदिर में पूजा भी की.

ALSO READ:  अवैध तरीके से शराब विक्री रोके पुलिस, कांग्रेस का श्यामपुर चौकी में प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

 

Related Articles

हिन्दी English