मूल्या गाँव के पास वाहन गिरा अलकनंदा नदी में, SDRF ने शव बरामद किया

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : शनिवार  दोपहर प्राप्त सूचनानुसार  NH07 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर 01 छोटा पिकअप वाहन संख्या- UK14 CA 3144 जो कि #पीपलकोटि, #चमोली से खाली #ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर  ऋषिकेश की ओर जाते समय स्थान #मूल्यागांव के समीप सड़क से 100  मीटर नीचे अलकनंदा  नदी के किनारे गिर गया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  जिसमें  1 व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके में मृत्यु हो गई। जिसे एस डी आर एफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया, मृतक का नाम देवेन्द्र पुत्र ऋषिपाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम #मनोटा #हसनपुर जिला #अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल  पता किरायेदार #ऋषिकेश #गंगा नगर।घटना रात्रि समय की है।शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Related Articles

हिन्दी English