रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र वेदांश जोशी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -
देहरादून/ऋषिकेश : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, विरभद्र, ऋषिकेश के होनहार छात्र वेदांश जोशी ने स्कूल, प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। वेदांश ने 17 मई 2025 को कैंडी इंडोर स्टेडियम, श्रीलंका में आयोजित Sri Lanka International Karate Championship में स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त कर भारत का परचम लहराया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए वेदांश जोशी को कल दिनांक 10 जुलाई 2025 को उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री ने वेदांश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा देती हैं और यह सिद्ध करती हैं कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।स्कूल की प्रधानाचार्या  तरंग बेली और चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने वेदांश की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी और बताया कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से वेदांश को ढेरों शुभकामनाएं और भविष्य के लिए हार्दिक बधाई।

Related Articles

हिन्दी English