ऋषिकेश :वनन्तरा रिसोर्ट की महिला कर्मी का मर्डर मामला, केस फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कवायद तेज

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :एसआईटी द्वार पौड़ी जिले के ताले भोगपुर स्थित बनन्तरा रिसोर्ट में महिला कर्मी के मर्डर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है।केस के मामले में जल्द फैसला आये और आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए ‘फास्ट्र ट्रेक कोर्ट में केस को ले जाने के लिये पत्राचार पुलिस मुख्यालय देहरादून से किया गया है। SIT प्रभारी पी रेणुका देवी के अनुसार  जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वनन्तरा रिजॉर्ट का वैध रुप से पंजीकरण पर्यटन नियमावली उत्तराखण्ड में न होने के कारण सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए भी पत्राचार किया गया है। केस से सम्बन्धित एफ0एस0एल0 भेजे गये कुछ सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई है व कुछ सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट आना बाकी है।

Related Articles

हिन्दी English