यूपी : विजेथुआ महावीरन में वाल्मीकि रामायण सुनाएंगे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य, लखवीर सिँह लक्खा करेंगे भजन प्रस्तुत


- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महोत्सव में आगमन के लिए आमँत्रित करेंगे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्वांचल की प्रसिद्ध पौराणिक धर्मस्थली विजेथुआ महावीरन धाम में आगामी 10 अक्टूबर से चित्रकूट पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज वाल्मिकि रामायण सुनाएंगे, कार्यक्रम के आयोजक सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने कादीपुर नगर पंचायत में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। श्री तिवारी ने कहा कि 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विजेथुआ महावीरन धाम में दीपोत्सव व जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। श्री तिवारी ने आगे बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भजन प्रस्तुत करेंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि पूर्वांचल की 11 विभूतियों को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारोँ को जगतगुरु रामभद्राचार्य से भी वार्ता कराई। पत्रकारों से स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव में वह स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेंगे तथा उनकी यह कोशिश होगी कि मोदी जी महोत्सव में शामिल हों। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर नगर पंचायत कादीपुर आनंद जायसवाल,प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र,राम विनय सिँह, विजयधर मिश्र,रितेश दूबे, अम्बरीश मिश्र,प्रदीप दूबे,प्रवीण तिवारी,विपुल पाँडेय समेत अन्य उपस्थित रहे।