देहरादून: UTU के रिकॉर्ड रूम में लगी आग कई दस्तावेज जले, जांच जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:  सुद्दोवाला स्थित वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जिसको उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UTU) भी कहा जाता है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड रूम में आग लग गई आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस पहुंची। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

काफी मशक्कत के बाद रिकॉर्ड रूम में लगी आग पर काबू पाया जा सका रिकॉर्ड रूम में रखे कई दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए हैं शुक्रवार सुबह रिकॉर्ड रूम में आग लगने की फायर को सूचना मिली वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव आरती गुप्ता ने आग लगने की पुष्टि की है और कहा है इसके कारण भ जांच करवाई जाएगी।

ALSO READ:  IDPL फूटबाल ग्राउंड के पास से शराब तस्करी के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

आग बुझाने के लिए देहरादून के दो फायर टेंडर और ऐसी लग रही फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वही थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे सूचना मिली थी कि उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड रूम के ऑफिस से धुंवा निकल रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी इस दौरान सूचित किया गया। आग कैसे लगी अभी जांच की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English