उत्तरकाशी : वाह क्या शानदार नजारा है-2022 जनवरी महीने का पहला हिमपात देखिये…उत्तरकाशी के “हर्षिल” घाटी से

आपको बता दें हर्षिल घाटी सबसे सुन्दर घाटियों में से एक है. अगर आपको कभी घूमने का मन करे तो हर्षिल चले आईये

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल घाटी में जनवरी माह कि पहली बर्फवारी देखने को मिली. कड़ाके कि ठंड के बीच जनवरी माह में बर्फवारी देखने को मिली. हर्षिल घाटी पूरी तरह बर्फ के आगोस में समा गई हैं.

वीडियो देखिये-

पर्यटकों से लेकर किसानो को भी इस बर्फवारी से फायदा मिल सकता हैं. पर्यटकों को यंहा कि पहाड़िया जो बर्फवारी से ढकी हैं. उसका सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा. साथ ही यंहा के किसानो को इस बर्फवारी से उनके खेत खलियानो को भी लाभ मिलेगा. काफी लम्बे समय से ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी व् निचले क्षेत्रों में वर्षा ना होने से किसानो को नुकसान पहुंचने के आसार दिख रहे थे. इस बर्फवारी से अब किसानो को लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं. पिछले कुछ समय से पहाड़ी क्षेत्रों में सर्द कोहरा पड़ने से आमजनजीवन के साथ किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा था. इस बर्फवारी से सर्द कोहरे के ठंड से निजात मिलने कि समंभावना दिखती नजर आ रही हैं.

ALSO READ:  ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद के पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने मनाया जश्न, बोले मंत्री को मिली अहंकार की सजा

आपको बता दें हर्षिल घाटी सबसे सुन्दर घाटियों में से एक है. अगर आपको कभी घूमने का मन करे तो हर्षिल चले आईये. प्रकर्ति का अलग ही नजारा ही देखने को मिलेगा आपको हिमालय की गोद में बसे इस घाटी से-

Related Articles

हिन्दी English