उत्तरकाशी : आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम धामी पहुंचेंगे उत्तरकाशी, विजय संकल्प यात्रा समापन कार्यक्रम में करेेंगे प्रतिभाग
उत्तरकाशी : कड़ाके के ठण्ड के बीच राजनीतिक माहौल में गर्माहट लाने के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। रक्षा मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 6 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे देहरादून से हैलीकॅाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11.30 बजे जनपद के मातली हैलीपैड पहुंचेगें। इसके बाद रक्षा मंत्री सड़क मार्ग से पूर्वाह्न 11.50 बजे काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुचेगें। तदुपरान्त सड़क मार्ग से अपराह्न 12.10 बजे कार्यक्रम स्थल उत्तरकाशी स्थित जोशियाड़ा ग्राउण्ड पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री अपराह्न 1.45 बजे जोशियाड़ा ग्राउण्ड से मातली हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेगें. वहां से हैलीकॅाप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।