उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम के कपाट खुले, हर हर गंगे के नारों से धाम में पहुंचे श्रद्धालु…दर्शन कीजिये
गंगोत्री : आज माँ गंगा के कपाट खुल गए हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. यमुनोत्री के भी आज ही कपाट खुल गए हैं. दोनों धामों के कपाट खुलने से चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. जगह जगह श्रद्धालु यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरें गंगोत्री धाम से आयी हैं. जो विनोद सेमवाल जी ने भेजे हैं सेल्फी के साथ….आप भी दर्शन कीजिये —