उत्तरकाशी : ऋषिकेश के महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज को किया गया सम्मानित 400 पौधों का रोपण लक्ष हासिल करने के लिए

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी :आज 400 पौधौं का रोपण का लक्ष्य पूरा हो गया जो पतंजलि से लाये थे इसी सप्ताह। हरिद्वार, ऋषिकेश व उत्तरकाशी में रोप गए पौधे. शुरकवार को उत्तरकाशी में पहुंचे स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन जनचेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संस्थापक संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज को उत्तरकाशी की सभी धार्मिक समाजिक संस्थाओं ने मिलकर गंगा श्री सम्मान से सम्मानित सम्मानित किया गया. इसी अवसर पर 400 पौधारोपण ऋषिकेश हरिद्वार व उत्तरकाशी में लक्ष्य पूरा किया गया जोकि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से लाई गऐ पौधों को स्कूलों के माध्यमों से सुरक्षित जगह लगाया गया.

ALSO READ:  पत्रकारों के लिए समूह बीमा योजना शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं - मुख्यमंत्री

सम्मानित करने वालों में संस्थाएं गंगा विश्व धरोहर मंच हिमालय प्लांट बैंक ,श्याम स्मृति वन संस्थापक प्रताप पोखरियाल सुभाष चन्द्र नौटियाल लोकेंद्र पाल सिंह परमार संजय शाह पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति, उत्तरकाशी श्री गंगा दशहरा समिति ,गंगा क्लब, पी,जी कॉलेज उत्तरकाशी ,जी जी आई सी उत्तरकाशी, इन वाई के उत्तरकाशी, गंगा मंदिर समिति उत्तरकाशी आदि संस्थाओं ने मिलकर मणिकर्णिका घाट मैं रंगोली बच्चों के द्वारा बनाकर गंगा पूजन कर संकल्प के साथ गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए संकल्प भी लिया.

Related Articles

हिन्दी English