उत्तरकाशी : फतह कर डाली ढ़ासड़ा गांव के प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊँची “माऊंट एवरेस्ट” की पर्वत चोटी

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी से बछेंद्री पाल याद होगा जब उन्होंने एवरेस्ट की चोटी पर फतह हांसिल की थी और विश्व रिकॉर्ड बनाया था और प्रवीण राणा ने भी ऐसा कर दिखाया. राणा भी उत्तरकाशी के रहने वाले हैं. जनपद उत्तरकाशी के बाड़ाहाट केलसू क्षेत्र से ढ़ासड़ा गांव निवासी नागेंद्र राणा के सुपुत्र प्रवीण राणा द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोंटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण किया गया है।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में रहकर हमारे क्षेत्र के अनेक होनहार युवाओं द्वारा समय-समय पर दुनिया की ऊंची पर्वत चोंटियों का सफल आरोहण कर देश दुनियां में जनपद का नाम ऊंचा किया है। इसी कड़ी में इस बार फिर प्रवीण राणा ने माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा फहराकर हमें गौरवान्वित किया है।

ALSO READ:  उत्तराखंड को किया सम्मानित LEADS से, राज्यों में लॉजिस्टिक्स की सुगमता के लिए शीर्ष उपलब्धियों की श्रेणी में सम्मान मिला

आपको बता दें, बछेंद्री पाल देश की पहली व दुनिया की 5वीं महिला पर्वतारोही हैं जो सबसे ऊँचे पर्वत शिखर ‘माऊन्ट एवरेस्ट’ की चोटी पर पहुँची थीं. उन्होंने 1994 में गंगा नदी में हरिद्वार से कलकत्ता तक 2,500 किमी लंबे नौका अभियान का नेतृत्व भी किया था.आज उनका जन्म दिन भी है.

Related Articles

हिन्दी English