उत्तरकाशी : रात्रि में सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर पहुंचे पुलिस कर्मी, पहुँचाया हॉस्पिटल बची जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : खबर उत्तरकाशी जिले से है. 23 अप्रैल को राजेंद्र नाथ, निरीक्षक यातायात रात्रि जोनल चेकिंग ड्यूटी में नियुक्त थे, ड्यूटी के दौरान बैराज कॉलोनी जोशियाड़ा उत्तरकाशी के पास एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर बेहोशी की हालत में लहूलुहान पड़ा था,जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ था. जिसको की निरीक्षक यातायात एवं कांस्टेबल चालक शिव मंगल द्वारा बिना देरी किए हुए तत्काल सरकारी वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया गया,जिससे समय रहते उक्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकी। प्राथमिक उपचार के बाद उक्त व्यक्ति के परिजनों के बारे में मालूमात कर उन्हें सूचित किया गया. उत्तरकाशी पुलिस ने सभी से अपील करते‌ हुए कहा कि सड़क दुर्घटना या अन्य किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद जरूर करें, अपना सहयोग प्रदान कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं।

Related Articles

हिन्दी English