उतरकाशी : विकास खण्ड भटवाड़ी में महिला चौपाल का आयोजन, ई.वी.एम. प्रशिक्षण प्रदान किया गया

उत्तरकाशी: शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड शासन देहरादून के निर्देशन में उत्तरकाशी जनपद के ग्राम बार्सू , विकास खण्ड भटवाडी में ग्रामवासियों एवं विभागीय कार्मिकों द्वारा महिला चौपाल का आयोजन किया गया। उपस्थित सदस्यों को निर्वाचन महोत्सव की शपथ एंव नवीन वोटरों को मतदान हेतु प्रोत्साहित किये जाने के साथ ही ई.वी.एम. प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सुजाता सिंह स्वीप कोर्डिनेटर मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड शासन देहरादून ,खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी , बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती यशोदा बिष्ट भटवाडी एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे ।