उत्तरकाशी : डूंडा में आईटीपीबी का लगा शिविर, ग्रामीणों और छात्रों को हथियारों की जानकारी दी
उत्तरकाशी: जिले के डूंडा ब्लाक के रनाडी गांव में आज भारत के 75 वे अमृत महोत्सव के मौके पर 12 वीं वाहिनी मातली स्थित आइटीबीपी पुलिस के द्वारा गांव के स्कूल में एक शिविर का आयोजन किया गया. आईटीबीपी द्वारा यह शिविर छात्रों के समक्ष इसलिए रखा गया. जिससे आने वाले समय में इन छात्रों को देश के सिपाही बनने में कोई परेशानी ना हो. साथ ही आईटीपीबी द्वारा देश के प्रति किस प्रकार सजग रहना हैं. इस बात कि प्रेरणा छात्रों को दी गई.
इस दौरान, आईटीपीबी के जवानों द्वारा छात्रों को बंदूकों सहित अन्य उपकरणों की जानकारी दी. साथ ही अगर कभी जरूरत पड़े तो ग्रामीण व् छात्र इन हथियारों को किस तरीके से चलाएं इसका प्रशिक्षण ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को भी दिया गया. वहीँ भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के द्वारा ग्रामीणों को दुर्घटना होने पर किस तरीके से रेस्कू किया जाता है इस की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई.