उत्तरकाशी : अवैध डंपिग जोन से खतरे में है…उत्तरकाशी का लाइफ लाईन झूला पुल…वीडियो देखिये
उत्तरकाशी का लाइफ लाईन कहे जाने वाले जोशियाड़ा और मुख्य शहर जोशियाड़ा को जोडने वाले पुल पर अवैध रूप से हो रही डंपिंग से पुल को खतरा पैदा हो गया है…
वीडियो देखिये और प्रतिक्रिया अधिकारी की–
2013 की बाढ के बाद बने इस पुल के दोनो तरफ लोग मकानों का मलवा डाल रहे है, जिससे इसकी सपोर्टिंग वायर गलने के कगार पर आ गयी.है जिसके कारण यहां के स्थापनीय निवासी काफी नाराज है और संम्बन्धित विभाग के खिलाफ आन्दोलन के मूड मे है. वही विभागीय अधिकारी अन्य विभागों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग का कहना है कि इसके लिए नगरपालिका एवं एन जीटी जिम्मेदार है.
वही नगरपालिका का कहना है कि पुल लोक निर्माण विभाग का है ओर उसके रख रखाव की जिम्मेदारी उन्ही की है आप तस्वीरों मे साफ देख सकते है कि लोग कैसे यहाँ मलवा डाल रहे है ओर कल के दिन कोई दुर्घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ये अपने आप में बहुत बडा सवाल है।