उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ प्रखंड के धारकोट में भारी बारिश के कारण भर-भरा कर गिरा मकान

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : उतरकाशी जनपद केे चिन्यालीसौड़ प्रखंड में ग्राम पंचायत धारकोट में कल शाम से हो रही भारी बारिश के कारण एक मकान गिर गया. ग्रामीण विशन लाल का मकान भर भराकर गिर गया।गमनीमत यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

ALSO READ:  मुनि की रेती :  सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही  42 मकान मालिकों  का 4,20,000/₹-(चार लाख बीस हजार रुपए) का चालान

क्षेत्रपंचायत सदस्य धारकोट कुलबीर सिहं रावत ने बताया कि आज दिन की भारी वारीश से विशनलाल पुत्र स्व0 जवा लाल का आवासीय मकान भरभराकर गिर गया, गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान अतोल सिंह रावत ने पीडि़त परिवार की रहने की व्यवस्था फिलहाल पड़ोसियों के यहां कर दी है। वहीं जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी है कड़ाके की ठण्ड के साथ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Related Articles

हिन्दी English