उत्तरकाशी : ब्रिगेडियर की पत्नी और बेटे की बर्फीले इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौत की खबर है। जानकारी मिली है कि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा वाहन के बर्फ में फसने कि वजह से हुआ है।

वाहन खायी में नीचे गिर गया था. जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम साढ़े पांच बजे के लगभग हर्षिल इलाके के झाला के पास पर दुर्गटना हुई. टाटा सफारी वाहन संख्या DL12-CO7128 दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पत्नी और बेटे की मौत हो गई. एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर थी जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और उसने वहां दम तोड़ दिया। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की गाडी बता रहे हैं.

ALSO READ:  साहिल पटेल का आज भी नहीं लगा सुराग, पशुलोक बैराज तक पहुंची SDRF टीम

बताया जा रहा है वाहन में 4 लोग सवार थे। जिनमे से एक ब्रिगेडियर और महिला आर्मी अफसर भी शामलि थीं।मृतकों में वन्दना आहूजा पत्नी आशीष और आर्यन पुत्र आशीष शामिल हैं। जबकि घायलों में अनिता पत्नी पीयूष और आशीष पुत्र डीएल आहूजा शामिल हैं, जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिस क्षेत्र में हादसा हुआ है वहां पर काफी हिमपात हुआ है. ऐसे में सड़कों पर वाहन स्लिप करने लग जाते हैं. वहीँ मामले की पुलिस भी जांच कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English