उत्तरकाशी :ब्रेकिंग-बड़ा हादसा : डामटा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 23 शव बरामद…सीएम धामी खुद पहुंचे कमांड सेंटर, ले रहे हैं हर जानकारी

ख़बर शेयर करें -

सुभाष बडोनी की रिपोर्ट :
उत्तराकाशी में डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत में बताया कि वो अभी घटना स्थल पर हैं पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। बस यमनोत्री की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। रावत ने बताया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे जिसमें अधिकतर लोगों की इस्तिथि गंभीर दिखाई दे रही है।सभी मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं.

23 डेड बॉडी रिकवर की गई हैं अभी तक. 6 घायलो को नजदीकी CHC डामटा भेजा गया. जिलाधिकारी, SP घटनास्थल के लिये रवाना.SDRF, NDRF  पुलिस, SDM मौके पर मौजूद. 28 से 30 यात्री थे गाड़ी में मौजूद. सर्च अभियान अभी जारी…मौके पर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खबर लिखे जाने तक मौतों का आंकड़ा बढ़ने की सम्भावना है.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की

 

Related Articles

हिन्दी English