उत्तराखंड: 30 नवंबर की समय सीमा के बाद भी राशन मिलेगा और आपकी ई-केवाईसी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा : रेखा आर्य

Ad
ख़बर शेयर करें -
उत्तराखंड : राशन मिलने के मामले में मंत्री रेखा आर्य ने कहा है 30 नवंबर की समय सीमा के बाद भी राशन मिलेगा और आपकी ई-केवाईसी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राशन वितरण में कोई भी बाधा नहीं होगी।सुनिश्चत करें कि इस जानकारी को अपने पड़ोसी और  परिचित सभी राशन कार्डधारकों तक पहुंचाएं। पढ़िए  क्या कहा मंत्री ने,  “ राशन वितरण की नई व्यवस्था के तहत अगर आपकी ई-केवाईसी अभी तक अंगूठे के निशान या रेटिना स्कैन न हो पाने की वजह से पूरी नहीं हो पाई है, तो चिंता न करें। आपका राशन वितरण रोका नहीं जाएगा, आपको निर्धारित समयानुसार पूरा राशन मिलेगा ।जिनके घर के मुखिया कही बाहर काम करने के कारण घर पर मौजूद नहीं हैं, अथवा जो अत्यंत बुजुर्ग या असाध्य रोगी हैं, उन सभी के लिए राहत के प्रावधान हैं। इस बारे में मैंने विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया है। विभाग ने सभी जनपदों के जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।30 नवंबर की समय सीमा के बाद भी राशन मिलेगा और आपकी ई-केवाईसी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राशन वितरण में कोई भी बाधा नहीं होगी।सुनिश्चत करें कि इस जानकारी को अपने पड़ोसी और  परिचित सभी राशन कार्डधारकों तक पहुंचाएं।”

Related Articles

हिन्दी English