1 जुलाई को उत्तराखंड को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा, तारीख का ऐलान हुआ

देहाडून : एक जुलाई को होगी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड की घोषणा! सोमवार को होगा नामांकन, एक जुलाई को घोषित होगा भाजपा अक नया प्रदेश अध्यक्ष. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार होंगे चुनाव. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् राष्ट्रीय परिषद् सदस्य पद के लयी चुनाव अधिसूचना के साथ मतदाता सूचि जारी कर दी है सोमवार को सुबह १० से १२ बजे तक नामांकन किये जायेंगे. एक जुलाई को अध्यक्ष पद की घोषणा की जाएगी. दावेदारी में फिर से महेंद्र भट्ट का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. बाकि १ जुलाई को घोषित हो जायेगा नाम.अध्यक्ष पद के लिए कुल 125 मतदाता मतदान के लिए अधिक्रक्त हैं……पढ़ें.