उत्तराखंड जन विकास मंच ने की मांग बॉबी पंवार के खिलाफ अभियोग की सत्यता की जांच की जाए, एक तरफा कार्रवाई सही नहीं है

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : देहरादून में कुछ दिन पहले  बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार पर लगे मुकदमा यानी अभियोग की सत्यता की जांच के लिए प्रार्थना पत्र सोमवार को ऋषिकेश में उत्तराखंड जन विकास मंच  ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम  तहसील में जाकर सम्बंधित अधिकारी के मार्फ़त  एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गयी है बॉबी  पंवार के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हैं उनकी जांच की जाये.उनका पक्ष भी जाना जाए.  संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के मुताबिक,   बॉबी कुमार  पर एक बड़े वरिष्ठ नौकरशाह  द्वारा अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा का अभियोग पंजीकृत कराया गया है. जिसमें बॉबी पवार का पक्ष जानना आवश्यक है. जो  विधि के शासन व नैसर्गिक न्याय का मूल आधार है. उनके द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में व्याप्त भ्रष्टाचार वह प्रबंध निदेशक के भ्रष्टाचार की जांच में दोषी होने से संबंधित दस्तावेज सचिवालय में उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में उन्हीं अधिकारी को सेवा विस्तार प्रदान किया जाना उत्तराखंड राज्य के हितों के प्रतिकूल है. वह आपकी लोकप्रिय सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी प्रश्न चिन्ह है. आपसे निवेदन है कि उक्त प्रकरण की सत्यता की जांच करवा कर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड सरकार की प्रक्रिया को साकार करें.  इस दौरान आशुतोष शर्मा अध्यक्ष उत्तराखंड जन विकास मंच चंदन सिंह राणा शैलेंद्र चौहान विजय असवाल व् अन्य  रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English