निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) के खेल मैदान में विधिवत संपन्न हुआ उत्तराखंड राज्य नेटबॉल ट्रायल, विभिन्न जिलों से आए 70 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के खेल मैदान में विधिवत संपन्न हुआ उत्तराखंड राज्य नेटबॉल ट्रायल, विभिन्न जिलों से आए 70 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग।
24 मई को उत्तराखंड नेटबॉल एसोसिएशन (Ad Hoc Committee) एवं निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के सहयोग से राज्य नेटबॉल टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल एवं चयन किया गया । इस दौरान विभिन्न जिलों, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा से आए 70 खिलाड़ियों ने अपना ट्रायल दिया ।ट्रायल एवं चयन शिविर में विभिन्न खिलाड़ियों ने नेटबॉल खेल कौशलों से संबंधित स्किल्ड दिखाई, जिसमें की पास करना और प्राप्त करना (चेस्ट पास, सोल्डर पास, एक/दो हाथ पासिंग), चकमा देना – सिंगल/डबल/स्प्रिंट, एक खिलाड़ी को चिह्नित करना, शूटिंग (करीब/दूरी) या रिबाउंडिंग (हमला करना या बचाव करना) या पास को चिह्नित करना/अवरोधन करना, सेंटर कोर्ट के खिलाड़ियों की भूमिका, मुख्यतः रूप से रहीं। इस ट्रायल के दौरान जिन खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया उनको विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा तत्पश्चात आगामी होने वाली 42वीं सीनियर नेशनल बालक,  बालिका प्रतियोगिता, 13 से 16 जून, भिवानी हरियाणा हेतु चयन किया जाएगा व चयनित टीम भिवानी हरियाणा में राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा जी ने सभी खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में खेल के महत्व के बारे में बताया व शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक दृष्टि से खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, के बारे में खिलाड़ियों को अवगत कराया, इसके उपरांत एनजीए खेल प्रशिक्षक व राज्य नेटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पैन्यूली ने प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा जी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग मैडम, राज्य नेटबॉल एसोसिएशन के समन्वयक सुरेंद्र कुमाईं, कोटद्वार से खेल प्रशिक्षक पुनम गुसाईं , देहरादून से कुलवीर सिंह, कुलभूषण, अभिषेक, शेर सिंह थापा, हरिद्वार से मोहित जोशी, टिहरी से नरेन्द्र सिंह, अनिरूद्ध एवं अल्मोड़ा से नितिन मिश्रा व सभी खिलाड़ियों का ह्रदय से आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ही खेल-कूद गतिविधियों में अपना समर्थन देने हेतु सभी से आग्रह किया।इस अवसर पर विनोद विज्लवाण, सोहन सिंह कैन्तुरा, सरबजीत कौर, पूनम चौहान, गुरजिंदर सिंह, पुरन सिंह, अंजना रतूड़ी, लोकेंद्र सिंह, स्वदीप पांडे, विकास गोनियाल, गौरव मैठाणी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद।

Related Articles

हिन्दी English