उत्तराखंड राज्य सेनानियों ने किया याद उक्रांद नेता स्व. त्रिवेन्द्र सिंह पवांर को दी श्रधान्जली

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आयोजित हुई. शुक्रवार को हुई  बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले तथा दिल्ली संसद में परचे फेंकने वाले क्रांतिकारी स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार  के सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनको याद किया गया.  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.  वक्ताओं ने कहा कि त्रिवेंद्र  सिंह पंवार  उत्तराखंड क्रांति दल की बहुत बड़े स्तंभ थे.  राज्य निर्माण में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनकी मृत्यु होना राज्य की बड़ी क्षति है वे सदैव अपनी बात बेबागी से रखते थे. साथ ही उत्तराखंड  देव डोली समिति के संयोजक विद्या दत्त रतूड़ी को भी श्रद्धांजलि दी गई. उक्त अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग की जिस स्थान पर त्रिवेंद्र पंवार  का आकस्मिक निधन हुआ वहां पर  हाईवे पर तीन  वेडिंग पॉइंट हैं. पार्किंग किसी में भी नहीं है. बिना पार्किंग के गाड़ियां सड़कों पर खड़ी होती हैं. जिससे कि हादसा हुआ तथा इंद्रमणि बडोनी चौक पर शराब का ठेका खुलने के कारण भी यातायात अवरुद्ध होता है. जिससे इस प्रकार की आए दिन घटनाएं हो रही है. हम सरकार से तथा प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन वेडिंग प्वाइंटों में पार्किंग नहीं है. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम जन आंदोलन करने को भाग्य होंगे. शराब का ठेका इंद्रमणि बडोनी चौक पर होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको तुरंत बंद करवाया जाए. एम्स रोड वाले ठेके को भी बंद करवाया जाए. सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में मुख्य रूप से संजय शास्त्री डी एस गुसाईं गंभीर मेवाड़ बलवीर सिंह नेगी वीरेंद्र शर्मा हेमंत डांग सत्य प्रकाश ज़ख्मोला युद्धवीर सिंह चौहान महेंद्र बिष्ट बृजेश डोभाल गुलाब सिंह रावत रुक्म पोखरियाल विशंभर दत्त डोभाल मायाराम उनियाल उमेद सिंह नेगी श्रीमती उषा रावत सरोज डिमरी प्रेम नेगी रविंद्र कौर सतीश्वरी मनोरी सुशीला पोखरियाल अनीता कोठियाल चीता कंडवाल मुन्नी ध्यान जयंती नेगी शीला ध्यान यशोदा नेगी जय डोभाल द्वारिका बिष्ट सहित सैकई  लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English