उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने ऋषिकेश में अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई. बैठक में उपजिलाअधिकारी ऋषिकेश कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आभा शर्मा तथा प्रेरणा के द्वारा राज्य निर्माण सेनानियों के जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाए गए. जिसमें काफी लोगों के प्रमाण पत्र जमा हुए. बैठक में अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा उक्त दुर्घटना में मृतक लोगों को शोक सभा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सरकार से यह भी मांग की गई उत्तराखंड में जिन सड़कों  की खस्ता हाल है, उनकी जांच करवाई जाए. यह भी जाना जाए की क्या जो रोड पास हुई हैं वह मानकों  पर आधारित मानक पूरे कर रहे हैं या नहीं…तथा पहाड़ों पर भी रोडवेज की बसों का संचालन किया जाए. रोडवेज की ढांचे को मजबूत करना बहुत आवश्यक है. समय-समय पर प्राइवेट बसों की निगरानी हुई आवश्यक है. उक्त बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं गंभीर मेवाड़ बलवीर सिंह नेगी गुलाब सिंह रावत प्रेम सिंह रावत उमेश कंडवाल मुन्नी ध्यान जयंती नेगी कमला रौतेला रोशनी खारोला बिना कोठारी चीता कंडवाल रूपा दशामाना पुष्पा पत  गंगोत्री शाह गुड्डी डोभाल सतीश्वरी मनोरी सुशील राणा रोशनी सिलसिलेवाल कुसुम लता शर्मा प्रेम नेगी सहित कई लोग मौजूद थे.

Related Articles

हिन्दी English