चमोली : हेमकुंड साहिब मार्ग पर खाई में गिरे 15 वर्षीय किशोर की उत्तराखंड पुलिस और SDRF ने विषम परिस्थितियों में बचाई जान

ख़बर शेयर करें -
चमोली :  अमृतसर के ग्राम मानावाल निवासी जुगराज सिंह (काका) पुत्र सुखदेव सिंह, जिसकी उम्र 15 वर्ष है, अपने मौसा के साथ पवित्र हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौटते समय पुलना और गोविंदघाट के बीच पुरानी सड़क पर पैदल चलते हुए जुगराज पेशाब करने के लिए मुख्य रास्ते से थोड़ा हटकर गया। अत्यधिक थकान के कारण वह अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में फिसल गया।घटना की सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और थाना गोविंदघाट में तैनात फायर सर्विस कर्मियों ने बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुँचकर मोर्चा संभाला। लगातार बारिश और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, बचाव दल ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अथक प्रयासों और व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए, टीम ने जुगराज सिंह को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला।तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जुगराज को गुरुद्वारा गोविंदघाट अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी जांच की। राहत की बात यह रही कि उसे केवल पैर में हल्की चोट आई थी, शेष वह पूरी तरह स्वस्थ था। प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।जुगराज के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस और बचाव दल के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने उनके बेटे की जान बचाई है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे अन्य श्रद्धालुओं ने भी पुलिस द्वारा विषम परिस्थितियों में किए गए इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।

Related Articles

हिन्दी English