उत्तराखंड PCS 2021 का रिजल्ट घोषित, आशीष जोशी ने किया टॉप…देखिये लिस्ट
बाकि रिजल्ट इस वेबसाईट पर देख सकते हैं https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/results

उत्तराखंड पीसीएस का परिणाम घोषित हो गया है. इसमें आशीष जोशी ने उत्तराखंड में टॉप किया है. इससे पहले वे तीन बार सफलता हासिल कर चुके हैं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में. यह उनका चौथा प्रयास था. 10 डिप्टी कलक्टर भी बने हैं. यह परिणाम PCS २०२१ का है. बाकी रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/results
जो डिप्टी कलक्टर बने हैं उनके नाम हैं –
- आशीष जोशी
- वैभव कांडपाल
- पंकज भट्ट
- आकांशा गुप्ता
- अनिल सिंह रावत
- अलकेश नौडियाल
- याक्षी अरोड़ा
- कृष्णा त्रिपाठी
- अंकित राज
- सौम्य गबरियाल
पुलिस उपाधीक्षक की लिस्ट –
- दक्ष शोखंड
- दिव्येश उपाध्याय
- अंकित थपलियाल
- लव शर्मा
- तनूजा बिष्ट
- आदित्य तिवारी
- समीरन भट्ट
- दीप्ति कैरा
- अवनी तिवारी
- विनय सिंह
बुधवार को PCS २०२१ का परिणाम आया है. जिसमें आशीष जोशी ने टॉप किया है. कुल 289 अभ्यर्थी पास हुए हैं.उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें दस डिप्टी कलेक्टर व दस सीओ समेत आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-मुख्य परीक्षा में 10-डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक-10 हैं.