उत्तराखंड: पेपर लीक मामला, सुमन और हिना गिरफ्तार, खालिद व साबिया फरार


- जांच की जिम्मेदारी एसपी देहात जया बलोनी को सौंपी गई है
- खालिद और उसकी दूसरी बहन साबिया फरार हैं
- रिपोर्ट आने के बाद भर्ती में अनुचित साधन रोकथाम एवं निवारण अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज
देहरादून : #उत्तराखंड में पहले तो नौकरी मिलती नहीं है पोस्ट निकली तो ये हाल….अब पेपर लीक मामले में पुलिस ने टिहरी जिले के #अमरोड़ा डिग्री कॉलेज, टिहरी की #असिस्टेंट #प्रोफेसर #सुमन और मुख्य आरोपी #खालिद की बहन #हिना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि #खालिद और उसकी दूसरी बहन #साबिया फरार हैं.दोनों ही टिहरी जिले में एसिस्टैंट हैं. आपको बता दें, #उत्तराखंड #अधीनस्थ #सेवा #चयन #आयोग #(UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में की गिरफ़्तारी पुलिस ने. #बेरोजगारों का #प्रदर्शन दिन भर जारी है सोमवार को देहरादून में. प्रदर्शनकारी दिन के बाद रात में परेड ग्राउंड व गांधी मैदान के इलाके में प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं.
मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, खालिद ने सुमन को पेपर भेजा था. उसके बाद यह मसला बॉबी पंवार तक पहुंचा. फिर सोशल मीडिया में पेपर के तीन पन्ने वॉयरल होने लगे. रविवार को हुई परीक्षा का पेपर महज 35 मिनट में लीक हो गया. विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच में मिली डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. ऐसे मामला बॉबी पंवार पर शक की सुई गहरा गयी है. उधर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पेपर लीक की सूचना मिलते ही एसआईटी गठित की थी. सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद भर्ती में अनुचित साधन रोकथाम एवं निवारण अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. धारा ११ (१) ११ (२) और १२ (२) के तहत मुक़दमा दर्ज किया हुआ है. जांच की जिम्मेदारी एसपी देहात जया बलोनी को सौंपी गई है. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और तकनीकी टीम को लोकेशन ट्रैक करने का जिम्मा सौंपा गया है. अब देखना होगा किन और लोगों की गिरफ़्तारी मामले में होती है. यह दुर्भाग्य है सरकार पेपर ढंग से नहीं करवा पा रही है. जबकि सरकार दावा करते आ रही है सब कुछ ठीक ठाक है. जांच में सामने आया कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और 11:35 बजे प्रोफेसर सुमन के व्हाट्सएप पर पेपर के तीन पन्नों में दर्ज 12 प्रश्न पहुंच जाते हैं. सुमन ने तत्काल सवाल हल कर उत्तर खालिद को भेजे. इस दौरान खालिद की बहनें साबिया और हिना भी सुमन से व्हाट्सएप कॉल पर जुड़ीं. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हल किए गए प्रश्नपत्र और उत्तर बॉबी पंवार तक पहुंचाए गए. अब देखना होगा पुलिस किन को गिरफ्तार कर पाती है ? SIT गठित तो की है लेकिन मुख्य अभियुक्त / बड़ी मछलियाँ पकड़ी जाएँगी या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी. इस मामले में उत्तरकाशी के रहने वाले हाकम सिंह और पंकज गौड़ पेपर से पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. हाकम को दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है.